उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के उरौली गाँव में पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर सगे भाईयों को लाठी डन्डा व धारदार हथियार व बन्दूक की बट मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार उरौली गांव निवासी राम बहादुर का 55 वर्षीय पुत्र राजकिशोर व भाई राममिलन 45 वर्ष को विगत अक्टूबर को पडोसी विशम्भर सिंह, लाखन, अजय प्रताप उर्फ मोटू एवं शिवप्रताप ने घर के अन्दर घुसकर पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डन्डा व धारदार हथियान तथा बन्दूक की बट से मार-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तथा धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये। उधर परिजन घायलों को लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने कानूनी कार्यवाई करते हुये सदर अस्पताल में भर्ती करावाया।

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान राज किशोर ने बताया कि 26 अक्टूबर को उसका छोटा भाई जितेन्द्र अपनी पत्नी को डांट डपट रहा था। वहीं पड़ोस के रहने वाले विशम्भर सहित अन्य लोगो ने यह समझा की हम लोगो को गाली गलौज कर रहा है। इसी बात को लेकर सभी लोगो घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। घायल का कहना है कि पुलिस एक दिन आरोपियों के घर गयी उसके बाद कोई कार्यवाई नहीं कर रही है। जिसको लेकर आरोपी सुलह न करने को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By