उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कस्बे में हारे का सहारा खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे जनप्रतिनिधियों तथा अन्य लोगों ने अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा। प्रसाद पाकर श्रद्धालु धन हुए बताया जाता है कि खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के बाद इस वर्ष के सभी शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। नगर के कुंवरपुर रोड दयानंद इंटर कॉलेज के सामने स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में हारे का सहारा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार की दोपहर 12:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहानाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह जैकी, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू, भाजपा नेता राजेश तिवारी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पति राम कुमार साहू आदि ने भंडारे में अपने हाथों से लोगों को प्रसाद दिया। इस मौके पर भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि हारे का सहारा कहे जाने वाले खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बहुत शुभ दिन है। इस दिन से पूरे वर्ष के सभी मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं। इस मौके पर बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने कहा कि शुक्ल पक्ष के एकादशी का बहुत अधिक महत्व है। इसे देवउठनी एकादशी भी कहते हैं इस त्यौहार के साथ ही सभी शुभ कार्य चालू हो जाते हैं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता ने कहा कि हारे का सहारा कहे जाने वाले खाटू श्याम बाबा सभी का दुख हरते हैं निराश लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का काम करते हैं। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, भाजपा सभासद सत्यम अग्रवाल, सभासद आनंद सोनकर, पूर्व सभासद दिनेश मिश्रा, रानू तिवारी, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजेश सिंह, पवन तिवारी, अमन, रवि, कमलेश, अनूप, देवेंद्र, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By