उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहांनाबाद थाना क्षेत्र के गांव कलाना गाँव में शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी गोद में खेल रहा मासूम बालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी नीरज सिंह की पुत्री प्रतिमा सिंह (23 वर्ष) अपने पड़ोसी अंशू उत्तम के डेढ़ वर्षीय पुत्र को घर की छत पर खेला रही थी। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह बच्चे सहित नीचे गिर पड़ी। हादसे में प्रतिमा गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बच्चा उसके ऊपर गिरने से सुरक्षित रहा। परिजनों ने घायल प्रतिमा को तत्काल सीएचसी जहानाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद इलाज के दौरान प्रतिमा की मौत हो गई। इस दुखद समाचार से परिवार में कोहराम मच गया। मां उर्मिला देवी, भाई राहुल, बहन श्रद्धा सहित परिजन रो-रोकर बेहाल रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

