उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज जिलास्तरीय गणित ओलंपियाड कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें *उत्कर्ष* ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या आरती गुप्ता के निर्देशन में हुई प्रतियोगिता का उद्देश्य कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों में गणितीय प्रतिभा और तार्किक सोच विकसित करना था। जनपद के सभी ब्लॉकों से चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। परिणामों में उत्कर्ष, कंपोजिट विद्यालय घूरीबुजुर्ग, हसवा प्रथम, काजल, कंपोजिट विद्यालय बुधरौलपुर, धाता द्वितीय, अभय कुमार, उ.प्रा.वि. खुर्रमाद, खजुहा तृतीय, प्रिया, कंपोजिट विद्यालय मौहार, मलवा चतुर्थ और प्रेमशंकर, कंपोजिट विद्यालय शहबाजपुर, खजुहा पंचम स्थान पर रहे।138 चयनित विद्यार्थियों में से 130 उपस्थित रहे। साथ ही टी.एल.एम. गणित प्रदर्शनी में 47 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें ज्ञानेंद्र कुमार, कंपोजिट विद्यालय ढ़कौली, भिटौरा प्रथम, हिमांशु सिंह, कंपोजिट विद्यालय पखरौली, बहुआ द्वितीय तथा सतीस कुमार सिंह, कंपोजिट विद्यालय केशवरायपुर, धाता और शुभांगी पाण्डेय, कंपोजिट विद्यालय रस्तोगीगंज, नगर क्षेत्र संयुक्त रूप से तृतीय रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share