उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा कोड़ा जहानाबाद में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया। सड़क पर निकलते ही कुत्ते ने राहगीरों, स्कूल के छात्र-छात्राओं और बाजार जा रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी जहानाबाद में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पागल कुत्ता गलियों में दौड़ता हुआ जहां-जहां पहुंचा, वहां सामने आने वाले लोगों को काट लिया। इस हमले में शिवप्रसाद (59) निवासी कुआंखेड़ा, प्यारी (65) निवासी घनश्यामपुर, अंजली (18), अजय (18), अखिलेश यादव (26), अफरिन (10), मूलचंद (50), अनस (22), कृष्णा, नाजपत (45), खालिद हसन, भगत सिंह (56), रुकसाना आलम (31), मयंक (18), शाहनवाज़ आलम (31), सुनील (34), सत्ययम (34), लक्ष्मी देवी, जानकी (16), नितिन, अजान (31), जयप्रकाश (31), जयप्रताप (31), अकमल (6) तथा एजान खान (8) सहित लगभग 25 लोग घायल हुए। घायलों को सीएचसी जहानाबाद लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें टिटनेस इंजेक्शन, रैबीज वैक्सीन (ARV) और प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि कस्बे में आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्यवाई की जाए ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share