उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्रदेश शासन द्वारा रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों एवं कुशल श्रमिको को देश-विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु गठित उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन की जिला कार्यकारी समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में गाँधी सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के विभिन्न शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों का सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराकर संस्थानो में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्रो का भी पंजीकरण कराया जाए। जिससे कि कैम्पस प्लेसमेन्ट के माध्यम से निजी क्षेत्र की कम्पनियों में अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराया जा सके। साथ ही उपायुक्त उद्योग को जनपद में स्थित विभिन्न नियोजको व उद्योगो से समन्वय स्थापित कर उनका पोर्टल पर नियोजक के रूप में पंजीयन कर रोजगार सृजन में सहयोग प्राप्त करने सम्बन्धी निर्देश दिया गया। सहायक श्रमायुक्त फतेहपुर को कुशल श्रमिकों का पोर्टल पर पंजीकरण हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कार्यकारी समिति की बैठक प्रत्येक माह आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिससे कि जनपद के अधिक से अधिक युवा रोजगार के अवसरो से लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त, एन.आर.एल.एम., अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित समिति के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सेवायोजन अधिकारी द्वारा समस्त सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक सकुशल सम्पन्न हुई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

