उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाने के समीप अनियंत्रित बाइक सवार गिर गए। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादशे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गांव निवासी मकखन लाल का 30 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार व गांव निवासी बड़कू लाल का 30 वर्षीय पुत्र राजू दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर फतेहपुर जनपद से अपनी ननिहाल से वापस घर लौट रहे थे। जब उनकी बाइक सुल्तानपुर घोष थाने के समीप पहुंची तभी अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बृजेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं बड़कू घायल हो गया। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई बृजेंद्र कुमार ने बताया की भाई फतेहपुर ननिहाल आया था यहां से लौटते समय रास्ते में हादशा हो गया जिसमें उसकी मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

