उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में खेत में चल रहे ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से एक किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नरैचा गांव में शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे किसान राजेंद्र पाल 45 वर्ष के खेत में किराए का ट्रैक्टर और उसमें लगा रोटावेटर चल रहा था। किसान राजेंद्र पटेल रोटावेटर चलते समय रोटावेटर में चढ़कर ट्रैक्टर में बैठने का प्रयास करने लगे तभी अनियंत्रित होकर रोटावेटर के सामने गिर पड़े और रोटावेटर के चपेट में आ गए। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक राजेंद्र पाल काफी दिनों से अपने ससुराल में रह रहा था। वह खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर रोटावेटर चलाने के लिए किराए पर लाया था तभी रोटावेटर चलते समय वह चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By