उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला अस्पताल में मरीजों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए आज सुबह जिला अस्पताल में स्ट्रेचर सेंटर का शुभारंभ किया गया। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया। अब मरीजों व तिमारदारो को स्ट्रेचर और व्हील चेयर के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। स्ट्रेचर सेंटर में तीन वार्ड बॉय तैनात रहेंगे, जो मरीजों को जरूरत के अनुसार तत्काल स्ट्रेचर उपलब्ध कराएंगे।

मरीज या परिजनों को केवल आधार कार्ड जमा करने के बाद स्ट्रेचर प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार मौर्य ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ जिला अस्पताल के सीएमएस राजेश कुमार के साथ अस्पताल का अन्य स्टॉप मौजूद रहा। पहल से अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share