उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमराव गांव में किसान सेवा सहकारी समिति में वी पैक्स की वार्षिक सामान्य बैठक की अध्यक्षता विजय प्रताप सिंह किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भाजपा है आज बैठक में समिति का लेखा-जोखा भी देखा गया और किसानों को भी संबोधित किया गया बताया गया कि किसान को किसी प्रकार की खाद मिलने में दिक्कतें हो या ओवर रेटिंग बेची जा रही हो तो इसकी शिकायत करें मुख्य अतिथि प्रभु दत्त दीक्षित अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक राजेश कुमार सहायक आयुक्त/ निबन्धक, सचिन जिला सहकारी बैंक विजय कुमार, अंकित मिश्रा जिला संयोजक सहकारिता विभाग भाजपा, धीरेंद्र प्रताप सिंह सहकारी बैंक के मैनेजर हुसैनगंज की रही मौजूदगी इन लोगों ने कृषक पंजिका का वितरण भी करवाया जो अभी नई बनी है अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के द्वारा समिति की बाउंड्री वाल एक गोदाम जिसमें में खाद रखी जा सके और किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था के लिए टीन सेट की मांग की है आए हुए समस्त सहकारिता विभाग अधिकारी में किसानों को समिति में आने वाली योजनाओं के विषय में बताएं जिससे किसान लाभान्वित हो सके और ज्यादा से ज्यादा खाद इस समिति में खाद रहे जिससे आलू और केले की खेती आसानी से खाद मिलती रहे किसान सेवा सहकारी समिति के सचिव दिनेश तिवारी हैं किसानों के नाम अंशु सिंह पप्पू सिंह नेता सिंह राकेश तिवारी विकास द्विवेदी राकेश यादव कल्लू सिंह सैकड़ों किसान मौके पर मौजूद है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By