उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौरा बुजुर्ग स्वास्थ्य विभाग पंचायतीराज, बाल विकास पुष्टाहार विभाग एवं सी3 व पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य शिविर और आयुष्मान शिविर का सफल आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी कमलेश बहादुर सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित चौरसिया, आई.सी.डी.एस.से सीडीपीओ. सन्तोष पाल व रिजवाना बेगम सुपरवाइजर के अब्दुल कलीम ग्राम प्रधान अजय प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी भा कि यू के सहयोग से स्वास्थ्य शिविरों एवं पोषण और आयुष्मान शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसमें इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। और डाक्टरों को दिखाकर इलाज भी करवाया। शिविर में कुल 93लोगों की मधुमेह60 और ब्लड प्रेशर71की जांच की गई, आयुष्मान कार्ड 6 कान रोग, 20 आंख रोग, 22 व दमा के 8जब कि 93लोगों की सामान्य बीमारियों की जांच की गई। विशेष ध्यान गर्भवती महिलाओं पर दिया गया। 4एनीमिया जांच और ,ए एन सी की जांच 3गई।जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्राप्त हुई। इसके साथ ही,7 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा 30 लोगों को पोषण परामर्श दिया गया। साथ में ग्राम प्रधान के अगुवाई में अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम का व पोषण पोटली वितरण किया गया। साथ में बच्चों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव , फार्मासिस्ट राम अवतार,ए एन एम हेमलता देवी व स्टाफ नर्स रेनू सोनकर, एवं एवं एलटी दीपक कुमार, आयुष्मान मित्र राधेश्याम, ग्राम प्रधान अब्दुल कलीम अजय प्रजापति व सी 3 से ब्लाक कोऑर्डिनेटर अमित कुमार एवं पिरामल फाउंडेशन से अनवर अहमद और आशा बहू, शिमला देवी,पुष्पा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सकुतला देवी, अनीता देवी, उर्मिला देवी ने अहम योगदान दिया। जिससे ग्रामीणों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सका। बच्चों के स्वास्थ्य की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By