उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव के समीप अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित करते हुए दूसरे की हालत गम्भीर देख उसको रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव निवासी छेदीलाल का 20 वर्षीय पुत्र दिलीप व गांव निवासी दयाराम का 21 वर्षीय पुत्र बृजेश और किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भरसौल बहियापुर गांव निवासी राजेश दीक्षित का 22 वर्षीय पुत्र आनंद दिक्षित बताया जाता है तीनों ललौली थानां क्षेत्र के बहुआ कस्बे में बिजली विभाग में संविदा कर्मी थे। काम खत्म कर तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जब इनकी बाइक ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव के समीप पहुंची तभी अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे तीनो रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने सूचना स्थानीय पुलिस को दिया तो घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तो दिलीप की मौके पर दर्दनाक मौत हो चुकी थी।

और आनंद व बृजेश दोनो गंभीर रूप से घायल थे घायल अवस्था मे पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया। जहां डॉक्टर ने आनंद दीक्षित को मृत घोषित करते हुए बृजेश की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया सभी रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे जहां सभी का रो-रोकर हाल बेहाल होता रहा। वही डॉक्टर ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी हाउस में रखवा दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

