उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मुराइन टोला मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने फ़िल्मी अंदाज़ में मंदिर के अंदर घुसकर कीमती सामान और दानपात्र से नकदी चोरी कर चले गए। आश्चर्य की बात यह है कि वारदात के समय पुलिस चौकी महज़ कुछ ही दूरी पर थी, लेकिन चोर बेखौफ होकर मंदिर के अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।


पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर देर रात मंदिर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और मंदिर में रखे बहुमूल्य सामान को लेकर चले गए। घटना की जानकारी सुबह मंदिर समिति के लोगों को हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने कहा कि पुलिस चौकी पास में होते हुए भी ऐसी वारदात होना, पुलिस की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन इलाके में इस घटना के बाद से भय और नाराजगी का माहौल बना हुआ है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By