उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में परिवारिक कलह के चलते महिला ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला की हालत बिगड़ी तो इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। वहीं मृतिका के भाई ने पति समेत चार लोगो पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारने पीटने के बाद जबरन जहर खिला देने का आरोप लगाया जिससे उसकी बहन की मौत हो गयी। नगर के मोहल्ला लाहौरी में घरेलू विवाद के चलते प्रियंका देवी (24) पत्नी अमित कुमार सोनकर ने शुक्रवार की शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया था कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत होगई। परिजन शव को लेकर वापस घर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर पोस्ट मार्टम हाउस में आये मृतका का भाई अक्षय कुमार वर्तमान समय मंे मुगल सरांय में पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन में स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक के पद कार्यरत है।

उन्होने आरोप लगाते हुये बताया की उसकी बहन ने की सात वर्ष पूर्व अमित कुमार सोनकर प्रेम विवाह कर लिया था। उन्होेने बताया कि शादी के कुछ वर्ष पति अमित, देवर रोहित, बडी नन्द रन्नो देवी पत्नी संजय सोनकर, छोटी नन्द अमिता सोनकर पत्नी सुरजीत सोनकर दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करते थे। व्यवसाय करने के लिए 50 हजार से लेकर लाख रूपये तक की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर पति, देवर व नन्दों ने मिलकर उसकी बहन पहले मारा पीटा बाद में जहर खिला दिया। जिसकी कानपुर ले जाते समय मौत हो गयी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

