उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थानां क्षेत्र के कस्बा के वार्ड नं0 3 देवरी रोड पर शनिवार की शाम संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जनपद के थाना सैनी अझुआ निवासी दुर्गा प्रसाद का पुत्र मोनू कुमार ने अपनी 25 वर्षीय बहन वर्षा की शादी 29 जून 2020 में वार्ड नं. 3 देवरी मोड़ निवासी लालचन्द्र के पुत्र प्रिंस केशरवानी के साथ की थी। बताते हैं कि शनिवार की शाम संदिग्ध अवस्था में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के भाई मोनू कुमार ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में दो लाख रूपए व चार पहिया वाहन की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर ससुर लालचन्द्र, सास रेखा, देवर गोलू व ननंद बिट्टी ने उसकी बहन को मारापीटा बाद में गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

