उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के जिन्दपुर गाँव के ईट भट्ठा के समीप 10 दिन पूर्व बाइक सवार दो लोगो को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया था। जिसमें घायल युवक की कानपुर में इलाज के दौरान रविवार की शाम मौत हो गयी। बताते चले कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी रामबहादुर का 45 वर्षीय पुत्र रामबरन अपने भाई भानू प्रताप के साथ विगत 14 नवम्बर को रिश्तेदारी में गया था। वापस लौटते समय जब यह लोग ललौली थाने के जिन्दपुर टूलप्लाजा ईट भट्ठा के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार टै्रक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनो भाई घायल हो गये थे। गंभीर रूप से घायल रामबरन को कानपुर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर इलाज कर रहे थे। रविवार देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिस पर परिजन शव लेकर गांव आ गये और पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

