उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में शादी से घर वापस लौट रहे बाइक सवार को सोमवार की भोर पहर कुछ लोगो ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं साला जान बचाकर भाग जाने में सफल रहा। उधर मृतक के भाई ने साले पर ही हत्या या हत्या करवाने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने पोस्ट मार्टम हाउस में साले को हिरासत में लेकर थाने ले आये।जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के बहेरीहार गांव निवासी छोटा लोधी का पुत्र धर्मेन्द्र कुमार लोधी रविवार की शाम अपना साले मनोज निवासी केवट मई थाना खखरेरू के साथ मामा सुन्दर के यहां शादी समारोह में खखरेरू थाने के नन्दापुर गांव गया था। बताते है कि सोमवार की भोर धर्मेन्द्र अपने साले मनेज के साथ घर वापस आ रहा था। जब यह लोग बसई मोड़ के पास पहुंचे तभी कुछ लोगो ने बाइक रोंककर धर्मेन्द्र पर ताबडतोड हमला बोल कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं साला मनोज अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल बारीकि से निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्ट मार्टमहाउस में मृतक का बडा भाई मुरारी लाल ने बताया कि रविवार की शाम उसका साला मनोज आया था। जिसके साथ भाई नन्दापुर शादी समारोह में गया था। भाई ने मृतक के साले पर शक जाहिर करते हुये या तो उसने हत्या की है। या फिर साजिशन हत्या करायी है। क्योकि गांव से दो किलोमीटर दूर बसई मोड़ के पास भाई का हत्यायुक्त शव मिला। वहीं पुलिस ने पोस्ट मार्टम आये मृतक के साले मनोज को पूंछतांछ के लिए हिरासत में लेकर थाने ले गयी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

