उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान योजनान्तर्गत चिन्हित लाभार्थियों को 05 लाख रूपये प्रति परिवार / प्रति वर्ष निःशुल्क ईलाज का सौगात सरकार द्वारा दिया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार जनपद में 25 नवम्बर 2025 से 25 दिसम्बर 2025 तक आयुष्मान अभियान का आयोजन किया जा रहा है वर्तमान समय में जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड जनपद के जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर एवं पंचायत भवनों में जारी किया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा जारी लिंक https://beneficiary.nha.gov.in/ एवं आयुष्मान एप के माध्यम से पात्र लाभार्थी स्वयं अपनी के०वाई०सी० पूर्ण करते हुए अपना गोल्डेन कार्ड जारी कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड लाभर्थियों को कार्ड बनाने या बनवाने में यदि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो वो मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, फतेहपुर में सम्पर्क कर सकते हैं । जनपद में योजनांतर्गत सूचीबद्ध चिकित्सालयों की सूची समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों, पंचायत भवनों पर उपलब्ध है। कोई भी नागरिक अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर आधार कार्ड के माध्यम से अपने पात्रता की जाँच करवा सकता है। आयुष्मान भारत योजना की पात्रता – 1- एसईसीसी 2011 की सूची के अनुसार चयनित लाभार्थी ।, 2- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत चयनित लाभार्थी ।, 3- अंत्योदय राशन कार्ड धारक लाभार्थी ।, 4- श्रम कार्ड धारक चयनित लाभार्थी ।, 5- 6 या 6 से अधिक सदस्य वाले पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक अंतर्गत चयनित लाभार्थी ।, 6- वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक) चयनित लाभार्थी ।, 7- वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिक, आवश्यक दस्तावेज – 1- राशन कार्ड ।, 2- आधार कार्ड ।, 3- आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाईल नम्बर।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
