उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खिदिरपुर तथा भवानीपुर गांव के बीच पेट्रोल पंप के निकट ट्रक ने रात में पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दिया। जिससे वह रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुँचाया गया, जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गग बसंती खेडा गाँव निवासी स्वर्गीय दाता दीन का 42 वर्षीय पुत्र जीवनलाल बीती रात किसी काम से कोतवाली क्षेत्र के खिदिरपुर तथा भवानीपुर गांव के बीच पेट्रोल पंप के निकट पैदल जा रहा था।

तभी ट्रक ने उसको टक्कर मार दिया जिससे वह रोड पर गिरकर गंभीर घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि जीवनलाल अपनी पत्नी के साथ रविवार व सोमवार की मध्य रात को पड़ोसी गांव खिदिरपुर से निमंत्रण कर पैदल वापस अपने गांव बसंती खेड़ा जा रहे थे। तभी रास्ते में ट्रक ने जीवन लाल टक्कर मार दिया। जबकि उनकी पत्नी बाल बाल बच गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

