उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 28 वर्षीय लेखपाल सुधीर का शव उसके ही कमरे में फंदे से लटकता मिला। मृतक की शादी अगले दिन यानी बुधवार को तय थी और उसकी बारात बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर गांव जानी थी। अचानक हुई इस घटना ने परिवार सहित पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। मृतक की पहचान सुधीर पुत्र स्व. श्यामलाल निवासी भगवानपुर के रूप में हुई। वह डेढ़ वर्ष पूर्व ही लेखपाल के पद पर नियुक्त हुआ था। सुबह लगभग 7 बजे जब ग्रामीणों और परिजनों को आशंका हुई, तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां सुधीर का शव फंदे से लटका मिला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी प्रियंका अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने कमरे की तलाशी ली और घटना से जुड़ी सूचनाएं एकत्र कीं। परिजनों ने उठाया गंभीर सवाल परिवार ने आरोप लगाया कि सुधीर पर एसआईआर (राजस्व कार्य) से जुड़े कामों का अत्यधिक दबाव था। उनका कहना है कि लगातार बढ़ रहे दबाव और कार्यभार के चलते सुधीर तनाव में था। परिजनों ने आशंका जताई कि इसी कारण उसने यह कदम उठाया होगा। हालांकि, पुलिस ने कहा कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शादी की खुशियाँ मातम में बदलीं। बुधवार को सुधीर की बारात सीतापुर गांव जानी थी। उसकी शादी काजल पुत्री रघुनंदन निवासी सीतापुर से तय थी। घर में चल रही शादी की तैयारियाँ अचानक मातम में बदल गईं। परिजन बेसुध होकर रोते-बिलखते रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों तथा ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। जिले में लेखपाल की संदिग्ध मौत ने विभागीय कार्यप्रणाली और अधिकारियों पर संभावित दबाव को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

शादी से एक दिन पहले फाँसी के फंदे से झूलता मिला लेखपाल शव, काम के दबाव को लेकर परिजनों ने जताई आशंका
