कहते है पति-पत्नी का साथ सात जन्मों का होता दोनो अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे को सात जन्मों का साथ निभाने का वचन देते है। मगर आज पत्नी को पति की एक छोटी बात इतनी नागवार गुजरी की पत्नी ने अपने पति पर जान लेवा हमला कर गम्भीर रूप।से घायल कर दी। जिसकी सूचना उसने 112 डायल कर पुलिस को दिया तो घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गम्भीर देखते हुए रेफर कर दिया।

पीड़ित पति से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र कस्बे के मीरखपुर मोहल्ला निवासी राज बहादुर का 33 वर्षीय पुत्र सुनील अपनी 30 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी को साथ लेकर शादी समारोह में सामिल होने गया था। वही दोनो के बीच मामुली विवाद हो गया घर आने के बाद पत्नी गुड़िया ने अपने पति सुनील के सिर पर वज़नी चीज़ से प्रहार कर दिया जिससे वह खून से लतफ़्त हो गया। फोन कर घटना की सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दिया तो घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

