उत्तर प्रदेश फतेहपुर जहांनाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली गाँव में बुधवार को खेत जोतते समय एक मजदूर की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के चिल्ली गाँव निवासी कामता उर्फ कल्लू (52) पुत्र ननकऊ उर्फ बिर्रा दोपहर बाद गांव के ही इंद्रेश उत्तम के साथ मजदूरी पर खेतों में गया था। इंद्रेश अपने ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था, तभी ट्रैक्टर पर बैठा कामता अचानक फिसलकर नीचे गिर गया। नीचे चल रहे रोटावेटर की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक की पुत्री मनीषा ने पुलिस को दी। मनीषा का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक इंद्रेश की लापरवाही के कारण उसके पिता की मौत हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मनीषा की तहरीर पर इंद्रेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हादसे के बाद चालक इंद्रेश मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक कामता के दो पुत्र—रोहित और मोहित—और तीन पुत्रियां—विनीता, अनीता व मनीषा हैं। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी ममता सहित परिजन बदहवास हालत में रो-रोकर बेहाल हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share