उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र खाश मऊ में स्थित जय प्रकाश नरायण सर्वोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र अंकित कुमार पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद माता शर्मिला देवी पता नरैनी विकास खण्ड हसवां कक्षा 7 का छात्र है। जो दिनांक 24.11. 2025 को प्रातः 03:00 से 04:00 बजे के बीच लापता हो गया है।

किसी भी आमजन को यह छात्र दिखायी दे या सूचना प्राप्त हो तो तत्काल सम्बन्धित थाना अथवा मो०. 9794781880, 9918181749, 9026991518, 7007373865, 7518859694, 6388423743 पर सूचित करने का कष्ट करें। हम सभी आपके आभारी रहेगें।
यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

