उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में इन्टेलिजेन्स विंग व थाना असोथर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शातिर लुटेरा इनामिया/वांछित आरोपी कौण्डर गाँव के पास पुलिस मुठभेड में घायल हो गया उसके कब्जे से लूट की एक नाक की नथ (सोने की), 01 अदद तमंचा, 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर पुलिस ने बरामद कर लिया। असोथर क्षेत्र के गुण्डेरी गाँव के पास 70 वर्षीय महिला के साथ हुई लूट की घटना के संबंध में थाना असोथर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-236/25, धारा-309(04) बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही व प्रभावी पतारसी सुरागरसी से दो आरोपी प्रकाश में आये, जिसमें एक आरोपी आलिम पुत्र कासिम को को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और मुख्य आरोपी गुलाम पुत्र हुकुम अली निवासी नगरा थाना हथगाँव हाल पता ससुराल खन्तवा गाँव खखरेरू थानां उम्र 22 वर्ष की शीघ्र गिफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रुपये का नगद पुरुस्कार घोषित किया गया था। जिसको आज इन्टेलिजेन्स विंग व थाना असोथर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना असोथर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 236/2025 धारा 309 (4) बीएनएस से सम्बन्धित इनामिया/वांछित आरोपी गुलाम पुत्र हुकुम अली की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर की सूचना पर ग्राम कौण्डर मोड़ विजयीपुर रोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग की जा रही थी। तभी थरियांव मोड़ की तरफ से एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से आता दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो तेजी से वाहन ग्राम कौंडरपुर की तरफ मोड़कर भागा कि कुछ ही दूरी पर अनियंत्रित होकर गिर गया। और खुद को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से लक्ष्य कर फायर करने लगा आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी गुलाम पुत्र हुकुम अली के बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। आरोपी गुलाम के थाना असोथर के मु०अ०सं० 236/2025 धारा 309(4) बीएनएस में वांछित है। उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर लूट की एक नाक की नथ (सोने की) बरामद हुआ। उसकी गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमें धारा 317 (2) की बढोत्तरी की गयी है। और नियमानुसार विधिक कार्यवाई की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

