उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में संविधान दिवस-2025 के उपलक्ष्य में लोक भवन, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक शपथ पाठ का कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में देखा व सुना गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव की तरह मनाया जा रहा है। उन्होनें भारतीय संविधान में उल्लिखित संकल्प की उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुये कहा कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर एतद्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। उन्होंने आहवान किया कि कानून सबके लिए समान होता है यह हमें संविधान से ही ज्ञात होता है हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए कि सभी को साथ न्याय मिले समाज के लोगों को यही उम्मीद रहती है कि किसी भी प्रकार का उनके साथ दुर्व्यवहार व अन्याय ना हो सके। उन्होनें कहा कि हमें भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और देश में संप्रभुता, अखण्डता की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी को अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share