उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के समीप बाइको की भिडन्त में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक को घर जाने की सलाह देते हुए, दूसरे की हालत ही हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी राम खेलावन का 32 वर्षीय पुत्र दिनेश बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए जा रहा था। जब वह थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के समीप पहुंचा तभी जहानाबाद थाना क्षेत्र के जाफरपुर गाँव निवासी रामराज उत्तम का 22 वर्षीय पुत्र पार्थ सदर कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस से वापस अपने घर को लौट समय जब

वह भी कुंवरपुर गाँव के समीप पहुंचा तभी दोनों बाइको की जोरदार भिडंत हो गई। घायलो को प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने पार्थ को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए, दिनेश की हालत गंभीर देख उसको सरकारी एम्बुलेन्स से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

