उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के इदरीशपुर उर्फ नाथूपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत हो गई। घटना की।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक की मां शकुंतला देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 26 नवंबर की रात लगभग आठ बजे उसका लड़का नरेंद्र सड़क किनारे खड़ा था। जिसको गांव के कमलेश और उसकी पत्नी फूलमती ने मिलकर मारा पीटा। घर जाकर कमलेश को नरेंद्र ने बताया कि उन लोगों ने उसको मारा है। उसके बाद उसको दर्द हो रहा था। दूसरे दिन 27 की रात अचानक लगभग 12 बजे उसको दर्द हुआ तो नरेंद्र को लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम ले आए। यहां इलाज के बाद उसको वापस घर लाया गया उसके बाद नरेंद्र की मौत हो गई। सुबह थाने में सूचना दी गई। बताया जाता है कि छब्बीस वर्षीय नरेंद्र पुत्र स्वर्गीय राम मनोहर लोधी नशे का आदी था। दारू पीकर वह लोगों को अक्सर गाली दिया करता था। नरेंद्र अपने दो भाइयों में छोटा भाई था तथा नरेंद्र अविवाहित था। लगभग एक साल पहले दुर्घटना में नरेंद्र का एक पैर टूट गया था। इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

