उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर आज सुबह कानपुर की ओर से आ रहे दो ट्रेलर ट्रक आपस में टकराकर पलट गये। गोपालगंज के एन.सी.सी. कैडिटों की मदद से ट्रक खाली कराए गए। इस बीच कुछ देर के लिए हाइवे बाधित रहा। पुलिस ने दोनों ट्रकों के तीन चालकों को पी.एच.सी. गोपालगंज में भर्ती कराया। जिन्हें डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

कानपुर प्रयागराज हाइवे पर मुरादीपुर ओवर ब्रिज के पास कानपुर से फतेहपुर की ओर साइड पर शुक्रवार सुबह ट्रेलर ट्रक कानपुर की ओर से आ रहे थे। तभी आगे चल रहा धान लदा ट्रेलर ट्रक सर्विस की ओर मोड़ दिया। जिससे पीछे आ रहा ट्रेलर ट्रक जिसमें नगर निगम का कूड़ा लोड था वह पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक मौके पर पलट गये। ट्रक पलटते ही अफरा तफरी मच गई। और मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस के पहुंचते ही दोनों ट्रकों के चालकों को केबिन से निकाला गया।

चालकों में हिमांशू उम्र 25 निवासी रसूलाबाद कानपुर देहात, हरिशंकर उम्र 45 निवासी सातनपुर लालगंज बैसवारा रायबरेली, श्याम सिंह उम्र 42 निवासी ग्राम पतारा थाना हुसेनगंज को पी.एच.सी. गोपालगंज में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टरों ने तीनों घायलों को सदर रेफर कर दिया। सर्वोदय इंटर कालेज गोपालगंज में एन.सी.सी. कैडिटों की परेड होने के कारण सभी एन.सी.सी. कैडिट मदद के लिए पहुंचे और ट्रक में लदे बोरों को हटाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनो को हाइवे से हटवाया और सुचारू रूप से आवागमन चालू कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि घटना में चालकों को छोड़कर और कोई घायल नहीं हुआ है। बड़ा हादसा टल गया। वरना ट्रक पलटने की चपेट में आने से कोई बड़ी घटना हो सकती थी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

