उत्तर प्रदेश फतेहपुर उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि सोलर पम्प पाने का स्वर्णिम अवसर जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान गहाभियान (पी०एग०-कुसुम) योजना वित्तीय वर्ष 2025-2026 के अन्तर्गत सोलर पम्प की बुकिंग हेतु विभागीय पोर्टल 26.11.2025 से 15.12.2025 के गध्य खुला रहेगा। विभागीय बेवसाइट https://agriculture.up.gov.in पर आनलाइन बुकिंग की जायेगी। अतः सोलर पम्प प्राप्त करने हेतु इच्छुक कृषक भाई उक्त बेवसाइट पर अपना टोकन आनलाइन किसी भी जनसुविधा केन्द्र, लैपटाप, या अपने मोबाइल से बुक कर सकते है। योजना का लाभ उठाने हेतु कृषको का विभागीय बेवसाइट https://agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। कृषकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा, कृषकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ रू० 5,000/-टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा।ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त कृषक को ऑनलाइन / चालान के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अन्दर इंडियन बैंक की शाखा में जमा करनी होगी, अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा, और टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी।02 एच०पी० हेतु 4 इंच, 03एवं 05 एच०पी० हेतु 6 इंच, तथा 7.5 एवं 10 एच०पी० हेतु 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। बोरिंग कृषक की स्वयं की होगी। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग न पाये जाने पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी एवं आवेदन निरस्त हो जायेगा। 22 फीट तक 2 एच०पी० सर्फेस, 50 फीट तक 2 एच०पी० सबमर्सिबल, 150 फीट तक 3 एच०पी सबमर्सिबल, 200 फीट तक 5 एच०पी सबमसिंबल, 300 फीट तक गहराई पर उपलब्ध जल स्तर हेतु 7.5 एच०पी तथा 10 एच०पी० सबमर्सिबल सोलर पम्प उपयुक्त होते है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

