उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के पुरइन मायाराम का पुरवा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर युवक को गांव के ही दबंगो ने लाठी डन्डा से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जिससे घायल का मेडिकल नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार पुरइन मायाराम का पुरवा गाँव निवासी धीरज पाल सिंह का 48 वर्षीय पुत्र भानू प्रकाश सिंह ने बताया सोमवार की शाम खेत से साइकिल द्वारा घर वापस आ रहा था।

पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही सूर्यप्रकाश उर्फ छोटू बलबीर सहित तीन अज्ञात लोगो ने उसे घेरकर लाठी डन्डा व तमंचे की बट से मार कर घायल कर दिया। वहीं हमलावर धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये। उधर परिजन घायल को लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने इलाज के लिए भेज दिया। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। जिसके चलते जिला अस्पताल में इलाज करवा रहे भानू प्रकाश सिंह का मेडिकल नहीं हो पा रहा है। वहीं भतीजे नीरज ने बताया कि हमलावर धमकी दे रहे है कि अगर समझौता नहीं किया तो जान से मार देंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

