उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गाँव के समीप स्थित भोले बाबा मंदिर के पास कोहरे के चलते अचानक सामने आई नील गाय से टकराकर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चालक की दबाकर मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिधांव गांव निवासी राम गोपाल का 24 वर्षीय पुत्र राम पाल उर्फ गोलू ट्रैक्टर चालक था वह ट्रैक्टर पर ईट लादकर जा रहा था जब थाना क्षेत्र के दतौली गाँव के समीप स्थित भोले बाबा मंदिर के पास पहुंचा तभी कोहरे के चलते अचानक सामने आई नील गाय से टकराकर ट्रैक्टर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर रामपाल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो घर में कोहराम बज गया।वही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर पर ईट लादकर बांदा जनपद जा रहा था। जब वह दतौली गाँव के पास भोले बाबा मंदिर के समीप पहुंचा तभी कोहरे के चलते नील गाय से ट्रैक्टर टकराकर पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share