उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलें के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित बाईपास पर आगे चल रही रोडवेज बस के अचानक ब्रेक लेने से बाइक सवार एमबीबीएस के दो छात्र डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। घायल अवस्था मे दोनों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार भदोही जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तोपुर गांव निवासी जय प्रकाश यादव का 23 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार यादव और जनपद के सुरियांवाँ थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी उसका मित्र भोला नाथ यादव का 25 वर्षीय पुत्र राहुल यादव दोनों औरैया जनपद में स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र हैं।

दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर कॉलेज से अपने घर जा रहे थे। जब उनकी बाइक फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 के बाईपास पर पहुंची तभी आगे चल रही रोडवेज बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे बाइक सवार छात्र डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए थतियांव स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। घायलो में आदित्य ज़्यादा गम्भीर रूप से घायल है घायलो के साथ अस्पताल पहुंचे उनके साथी छात्र रवि चौहान ने बताया रोड़ वेज बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया। यह लोग बस के पीछे चल रहे थे खुद को बचाने के प्रयास में बाइक डिवाइडर से टकरा गई और यह लोग घायल हो गए है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

