उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन दुकानदार को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे दुकानदार रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त के वैशाली जनपद के गोरौल थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी अफजल हुसैन का 30 वर्षीय पुत्र जाहिद हुसैन जो विगत 8 वर्षों से कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे में रह कर पंचर बनाने की दुकान चला रहा है।

आज वह सुबह रोड किनारे किसी काम से पैदल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे जाहिद हुसैन रोड़ पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी उसके पड़ोसी दुकानदारों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस के ईएमटी राम सिंह व पायलट गुलाब के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। घायल के साथ अस्पताल आए उसके पड़ोसी दुकानदार मो० नसीर अहमद ने बताया आज सुबह यह अपनी दुकान के पास रोड किनारे था तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टककर मारते हुए निकल गया। यह घायल होकर रोड पर पड़ा था जानकरीं होने पर इलाज के लिए लेकर आए है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

