उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानुपर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गाँव में एक सप्ताह पूर्व घायल अवस्था में कानपुर में इलाज के दौरान गुरूवार की शाम मौत हो गयी। वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो लोगो पर जमीनी विवाद में मारने पीटने का आरोप लगाया है।बताते चले कि ममरेजपुर गांव निवासी स्व0 बाबू लाल का पुत्र राममनोहर को 13 दिसम्बर को गांव के ही धर्मराज व उसका छोटा भाई शिवपूजन ने जमीनी विवाद को लेकर मारापीटा था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। परिजन उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाये। जहां से उसे कानपुर ले जाया गया। इलाज के दौरार गुरूवार की शाम वृद्ध दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव चले आये और पुलिस को इसकी जानकारी दे दिया। जिस पर मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share