उत्तर प्रदेश हमीरपुर जिले में एक सनसनी खेज मामला आया है जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। पति की मौत के बाद पत्नी अपने 2 बेटे और 2 बेटियों के साथ परिवार के लोगो से बंटवारे की महिला मांग कर रहे थी जिसकी कोई सुनवाई नही हो रही थी। परेशान होकर मां सहित 2 बेटी और 2 बेटों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश किया। उसके अब हरकत में आये ज़िम्मेदारों ने जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला है हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के रानी लक्ष्मीबाई चौराहे के पास का है जहा सोनी नाम का परिवार के मुखिया की मौत बीते दिनों हो गई थी। जिसके बाद से परिवार के लोगो ने उनकी जमीन जायजाद के साथ मकान में कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत परिवार के लोगो ने कई बार ज़िम्मेदारों से की थी। मगर उन्हें कही से न्याय नही मिला तो ऐसे में उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला कर डाला और मां सहित 2 बेटे और बेटियों ने जहरीला पदार्थ खा लिया और जैसे ही इसकी सूचना पड़ोसियों को हुई तो उन्होंने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और अब ज़िम्मेदार भी हरकत में आए है और जांच शुरु कर कार्यवाई में जुट करने में जुट गए है। वही डॉक्टर ने बताया समय से लाने के चलते सभी को इलाज मिल सका अब उनकी हालत में सुधार है और खतरे से बाहर है।