उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने आज जिले के भिटौरा ब्लाक परिसर में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी भिटौरा को दिया।आज सोमवार को भिटौरा ब्लाक परिसर में भिटौरा क्षेत्र के किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर किसानों ने एक बैठक की जिसमें जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम कहा कि इस सरकार में किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है न तो किसानों को सही समय पर नहरों में पानी मिल पा रहा है और न ही बिजली जिससे किसान सिंचाई के लिए परेशान हैं। विद्युत की कटौती के चलते किसान अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहा है, और न ही नहरों में समय से पानी आता है। हुसैनगंज इलाके में सबसे बड़ी समस्या किसानों की अन्ना मवेशी है जो किसानों की फसलों को चर रहे हैं किसान अपनी फसल को बचाने के लिए रात रात भर खेतों की रखवाली करने को मजबूर है। किसान यूनियन ने चेतावनी दी की अगर अन्ना मवेशियों को पकड़कर गौशाला नहीं पहुंचाया गया, तो किसान यूनियन के लोग जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद आजम ने किसानों की बैठक में बोलते हुए कहा कि हुसैनगंज क्षेत्र के गांव में पीने के पानी की बड़ी समस्या है कई गांव में पानी खारा होने के चलते लोगों को शुद्ध जल मुहैया नहीं हो पा रहा है। हैंडपंप भी खराब पड़े हैं उनको बनवाया नहीं जा रहा है। और किसानों को सही समय पर सिंचाई के लिए बिजली भी नहीं मिल पा रही है। जिससे किसान परेशान हैं, नहरों में भी सही समय पर पानी नहीं आ पाता नहर के किनारे पड़ने वाले खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिससे खेत असिंचित रह जाते हैं। किसानों को सहकारी समिति के माध्यम से मिलने वाली खाद की सही समय पर नहीं मिल पाती है अगर मिलती भी है तो उनसे अधिक दाम भी वसूले जाते हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर जिले से आए किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक के बाद विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। आज की बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद आजम, अमरजीत सिंह उर्फ बच्चा सिंह,राकेश कुमार उर्फ पप्पू,शिव बाबू,रामनरेश,गुलाब साहू, अजहरुद्दीन,जहीरूद्दीन, श्रवण सिंह परिहार,भानु सिंह,सुधीर शुक्ला,सुरेश कुमार,सुमेर सोनकर,नीलू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।