उत्तर प्रदेश फतेहपुर राज्यपाल उ0प्र0 आनंदीबेन पटेल ने वीआईपी रोड स्थित सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर के नवीन भवन का वैदिक रीति रिवाज व मंत्रोचारण के साथ पूजा कर शिलापट्ट का अनावरण लोकार्पण किया, उसके बाद सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का शुभारम्भ शंखध्वनि, मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्रबंधक/लोक सेवा आयोग के सदस्य हरेश प्रताप सिंह द्वारा विद्यालय में पूर्व में आए हुए महानुभावों व विद्यालय में दी जा रही शिक्षा और अन्य क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी व विद्यालय के छोटे–छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई । विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा विकसित भारत–2047 के संकल्प को अपने विचारों के माध्यम से व्यक्त किया, जिसकी राज्यपाल महोदया ने भूरी–भूरी प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र, स्वीकृत पत्र, किट वितरण की जो निम्नानुसार है–10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, पोषण अभियान के तहत 10 पोषण पोटली, सीएसआर के अंतर्गत आंगनबाड़ी को किट प्रदान करने वाले 02 उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र, स्वयं सहायता समूह की 01 दीदी संतोषी देवी को ई–रिक्शा की चाबी का वितरण, 10 आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, स्वामित्व योजना के अंतर्गत 05 घरौनी का वितरण, 05 मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत पर एवं जीरो पावर्टी योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना के 01 लाभार्थी को आवास की चाबी, प्रधानमंत्री सूक्ष्म, खाद्य, उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत 04 लाभार्थियों के ऋण का डमी चेक का वितरण, 10 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र, 10 पीएम सूर्यघर योजना के 10 लाभार्थियों को डमी चेक का वितरण, अंत्योदय अन्न योजना के 05 लाभार्थियों को कार्ड का वितरण एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन, श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की 08 लाभार्थियों के स्वीकृत पत्र का वितरण, सीएम युवा उद्यमी के तहत 04 लाभार्थियों को डमी चेक एवं 02 लाभार्थियों को सिलाई मशीन का वितरण, 10 छात्राओं को टेबलेट का वितरण राज्यपाल द्वारा किया गया।राज्यपाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरस्वती बालिका इण्टर कॉलेज में विद्या के भवन का उपयोग बालिकाओं के हित में किया जाएगा,

यह बहुत ही सराहनीय कार्य है और सभी इसके लिए बधाई के पात्र भी है, जिस तरह से दुनिया बदल रही है, हमे अछूता नहीं रहना चाहिए समय के साथ परिवर्तन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भविष्य की पीढ़ी को और सुदृढ़, मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है, इसलिए सरकार ने पुरानी शिक्षा नीति में भी बदलाव किया है, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को वर्तमान और आने वाले कल के ज्ञान व तकनीकी के माध्यम से आगे बढ़ाने का भरपूर प्रयास किया गया है। प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रों को अत्यधिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है और इसमें जन सहयोग भी लिया जाय। आंगनबाड़ी केन्द्रों में अब बच्चों को खाना भी खिलाया जा रहा है, जिससे बच्चे सुपोषित होंगे और शिक्षा भी गृहण करेंगे, क्योंकि यह आने वाले कल के भविष्य है, इन पर हमें पूरा ध्यान और विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी का वितरण किया जा रहा है, जिससे कि नागरिकों में जमीन की लड़ाई/विवाद समाप्त हो जाएगा क्योंकि असल दस्तावेज न होने के कारण जमीन विवादों में लोग अपना और परिवार का भविष्य खो देते है। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि अभियान के तौर पर स्वामित्व योजना के तहत घरौनी का वितरण कराया जाय। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में दहेज प्रथा एक बीमारी है, इसको समाज से दूर करना है, के लिए सही शिक्षा का होना जरूरी है, शिक्षा के साथ व्यवहार और संस्कार को भी देखना होगा, क्योंकि एक गलती से हम अपना जीवन बर्बाद कर देते है।

इसलिए व्यवहार और संस्कार को भी शिक्षा के साथ जोड़ना उचित है और जो बच्चे या परिवार किसी कारण इस तरह की गलती का शिकार हो गए है उनके भी जीवन को संवारने के लिए शिक्षा , स्वास्थ्य और संस्कार पर कार्य किया जाना चाहिए साथ ही हम उन्हें हुनर सिखाकर आत्म निर्भरता की ओर बढ़ाना चाहिए जिससे कि आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि सही सोच सही शिक्षा का होना बहुत जरूरी है जिससे आप परिश्रम के साथ आगे बढ़े सरकार भी आपके प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि 09 वर्ष से 15 वर्ष की बेटियों को एचपीवी वैक्सीन अवश्य लगवाए जिससे कि बेटियों में कैंसर का खतरा न रहे, के लिए जन सहयोग भी लिया। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि इस वैक्सीन की शुरुआत कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं से किया जाय। साथ ही पुलिस अधीक्षक से कहा कि हमारी सुरक्षा के लिए दिनरात पुलिस कर्मी लगे रहते हैं, इसलिए पुलिस कर्मियों की 09 से 15 वर्ष की बेटियों की सूची बनाते हुए एचपीवी वैक्सीन लगवाए। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि 21 वर्ष की आयु में ही शादी करना यदि घर वाले लालच दे कि पैसे वाला है तो मना कर देना और शिक्षा और संस्कारिक परिवार में ही शादी करना। राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं गरीबों के हित के लिए बनाई गई है, को जनप्रतिनिधिगण भी घर–घर जाकर सरकारी योजनाओं से परिवारों को जोड़े। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जो किट प्रदान की गई है का उपयोग बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए संवेदनशीलता से करे। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने जनपद में राज्यपाल का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की प्रेरणा से केजीएमयू एवं स्थानीय सहयोग से प्रशासन द्वारा 300 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चो को खेल एवं शिक्षा हेतु प्री–स्कूल किट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि किसी के भी शारीरिक एवं मानसिक विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बचपन के दौरान दौरान उपलब्ध कराए गए वातावरण की होती है। आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में बच्चों को सभी अपेक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। हमने बच्चों के उचित शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए कई अभिनव पहल भी शुरू किए है। जीरो से एक वर्ष के बच्चों के सामयिक टीकाकरण हेतु एआई आधारित डैस बोर्ड एवं एएनएम मोबाइल एप के माध्यम से आकांक्षी ब्लॉक हथगाम में सघन समीक्षा की जा रही है।

जनपद में लाईट हाउस मॉडल पर आधारित आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाया गया है, जिसमें बच्चों को स्थानीय वातावरण में ही प्रारंभिक बाल्यावस्था में सीखने के अवसर बढ़ने के लिए बाल संवेदी कार्नर, मानसिक बौद्धिक विकास करने वाले खिलौने, दीवारों पर विभिन्न प्रकार के रंगीन चित्र, केन्द्र के बाहर प्राकृतिक एवं जलवायु अनुकूल गार्डन आदि भी निर्मित किए गए है। उन्होंने कहा कि महोदया जी आपके प्रेरणा से केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों, निर्णयों का लाभ नागरिकों तक पहुंचाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने राज्यपाल को प्रतीकचिन्ह व स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद तथा पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष राकेश वर्मा ने राज्यपाल एवं आए हुए अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, डॉ0 सौरभ मालवीय क्षेत्रीय मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश, डॉ0 राकेश निरंजन मंत्री भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त, राम प्रकाश पोरवाल मंत्री भारतीय शिक्षा समिति, जगदीश क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख कानपुर प्रांत, अयोध्या प्रसाद मिश्र जी प्रदेश निरीक्षक कानपुर प्रान्त विद्यालय के अध्यक्ष आनंद स्वरूप रस्तोगी, विद्यालय के प्रबंधक लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ0 हरेश प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह सहित भरी संख्या में छात्र/छात्राएं एवं उनके अभिभावकगण, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

