उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थारियावं थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हसवा कस्बे के कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना वाजपेई ने हसवा पुलिस चौकी प्रभारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एक माह के अंदर विद्यालय में दूसरी बार चोरों ने चोरी किया और हजारों का सामान पार कर दिया। बुद्धवार की सुबह लगभग 10:00 बजे जब कंपोजिट विद्यालय खोला गया तब पता चला कि विद्यालय के आईसीटी ( विज्ञान प्रयोगशाला) लैब में इनवर्टर , 2 बैटरा समेत यूपीएससी चोर चुरा ले गए हैं। साथ ही इस लैब के अन्य का ए उपकरण भी चुराने की पूरी कोशिश की गई। जिसके कारण यह उपकरण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। और इसी तरह रसोई घर का भी ताला चोरों द्वारा तोड़ने का पूरा प्रयास किया गया।

लेकिन रसोई घर से सामान चोरी नहीं हुआ ।जब कि एक महीने में यह चोरी की दूसरी घटना है। पिछली चोरी 26 नवंबर 2025 को हुई थी। और चोरी की रिपोर्ट भी थाना थरियांव दर्ज कराई थी। लेकिन चोरी का खुलासा नहीं हुआ। और पुलिस द्वारा चोरों को नहीं पकड़ा गया। जिसके कारण चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। एक बार फिर विद्यालय में चोरी घटना को अंजाम दिया, जबकि 10 वर्षों में लगभग यह चोरी की पांचवीं घटना है। इस मामले में हसवा पुलिस चौकी प्रभारी अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि चोरी का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जल्द ही चोरी का खुलासा भी किया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

