उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले में सर्व साधारण सूचित को किया जाता है कि गुमशुदा शुभम सिंह पुत्र प्रभूदयाल निवासी ग्राम सैदपुर थाना धाता उम्र करीब 17 वर्ष दिनांक 04/10/25 को समय करीब 10.00 बजे रात्रि को अपने घर से खेत की तरफ जानवरो को हकने के लिए गया था फिर वह वापस नही आया जिसके सम्बन्ध मे अभी तक कोई पता नही चला है जिसके सम्बन्ध मे थाना धाता पर दिनांक 17/10/2025 को थाना धाता पर मु0अ0स0 145/25 धारा 137 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है। हुलिया रंग गेहुआ, शुभम सिंह उम्र करीब 17 वर्ष, लम्बाई करीब 5 फिट 2 इंच चेहरा गोल रंग गेहुआ, टीशर्ट, काफी कलर, गले मे सीलवर कलर चैन पहने हुए है यदि पता चले तो थाना धाता को इस नम्बर पर सूचित करें 9454403338
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

