उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वेदव्रत गंगवार ने बताया कि जनपद के गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों की समुचित व्यवस्था एवं देखरेख की वास्तविक स्थिति का भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण करने के लिए के वृहद गौ आश्रय स्थल खासमऊ का डा० अनिल कुमार अपर निदेशक ग्रेड-2 प्रयागराज मण्डल प्रयागराज द्वारा भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय 165 गौवंश मौके पर पाये गये एवं संरक्षित गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, पशुआहार एवं हराचारा पाया गया मौके पर 02 बीमार गौवंशों की चिकित्सा पशु चिकित्साधिकारी विजयीपुर द्वारा की जा रही थी। अपर निदेशक द्वारा गौशाला में साफ-सफाई कराने, पानी की चरही को साफ कराने एवं संरक्षित गौवंशों के गोबर को शेड से दूर एकत्र कराने हेतु सम्बन्धित प्रधान को निर्देशित किया गया। साथ ही संरक्षित गौवंशो को पर्याप्त मात्रा में पशुआहार देने एवं कोहरे के समय दिन में अलाव जलाने एवं काऊकोट बांधने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी खागा, खण्ड विकास अधिकारी विजयीपुर, पशु चिकित्साधिकारी विजयीपुर उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share