उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की धाता नगर पंचायत भवन का आज खागा विधायक कृषना पासवान ने फीता काटकर किया शुभारम्भ धाता चेयारमैन रेखा सरोज ने नगर पंचायत परिसर मे रविवार को रामचरित्र मानस पाठ का आयोजन किया और सोमवार को समापन के दौरान नगर पंचायत नए भवन का फीता काटकर शुभारम्भ किया और उपस्थित व नगर के लोगों प्रसाद और भोजन करवाया रेखा सरोज ने बताया खागा विधायक जी के अर्थक प्रयास से इस भवन का निर्माण हो पाया है और सभी प्रकार की योंजनाओं लाकर धाता नगर कर विकाश भी करवाया जारहा है इस मौके पर नगर पंचायत के निर्वाचित समस्त वार्डो के सभासदों व क्षेत्र के सम्मानित कार्यकर्ताओ को धाता नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजीत बागी ने अंग वस्त्र व मूमेंट देकर सम्मानित किया इस मौके पर खागा चेयरमैन गीता सिंह, खखरेरु चेयरमैन ज्ञान चंद्र केशरवानी किशनपुर चेयरमैन सुरेन्द्र सोनकर लिए, कृष्ण स्वरूप सिंह आर एस एस धाता के क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता ब्रजेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, रोहित सिंह तोमर, छोटू परिहार, विवेक कुमार, कलीम भाई, रामप्रकाश, शनि सेंगर,खागा ब्यापार मंडल अध्यक्ष शिव चंद्र शुक्ला, सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

