उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र के विधायक जय कुमार जैकी का बकंधा गाँव में जन समस्याओं को लेकर भ्रमण करते हुए लोगों की समस्या सुनकर तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव के नाली और कूड़ा और सड़कों का शीघ्र निस्तारण किया जाए ताकि बकंधा ग्राम वासियों की समस्या दूर हो सकें। मौके पर मौके पर पूर्व प्रधान जुल्फिकार अहमद, असलम, खालिक, गुड्डू, अनाहुस्नैन, लालू, शरीफ, जैद, शिवराम मौर्य, फूलचंद्र मौर्य, सत्यम कश्यप, अल्ताफ खान, गोलू, रिजवान खान, अजमेरी, फैजान, सुहैल, फैशल, शोएब, कैफ, सैफ, खेलावन, मोटू , कौसर, गापुर, सहित भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रहीं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share