उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के थरियाव थाना क्षेत्र के देवहली गांव में आवारा कुत्ते के हमले से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के देवहली गाँव निवासी मेवा लाल का 38 वर्षीय पुत्र शंकर मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रहा था। जब वह गाँव में अपने घर के समीप पहुंचा तभी एक आवारा कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया जिससे शंकर जमीन पर गिर गया और कुत्ते ने उनके शरीर पर करीब 6 से 7 जगह दांतों से काटकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दौड़े कर उसको कुत्ते के चंगुल से मुक्त करा घटना की सूचना उसके परिजन को दिया। हादशे की जानकारी होते ही परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। घायल के साथ अस्पताल पहुंचे उसके भाई रामशंकर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यदि समय पर आसपास के लोग मौके पर न पहुंचते तो कुत्ता उनके भाई की जान भी ले सकता था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

