उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में प्रशासनिक जज, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान साहब के पिता पूर्व न्यायमूर्ति देवेंद्र पाल सिंह चौहान (डी पी एस चौहान) साहब का आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को चंद्रशेखर पार्क प्रयागराज में किया गया। न्यायपूर्ति के दुखद निधन की सूचना मिलते ही माडल बार खागा के अधिवक्तागण व अधिकारी भी शोकाकुल रहे। सभी अधिवक्तागणों ने शोकाकुल रहते हुए शुक्रवार को समय तीन बजे शोक सभा आयोजित कर मृतक आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया। मालूम हो कि दिवंगत न्यायमूर्ति ने अपने कार्यकाल में तमाम ऐतिहासिक फैसले दिए उनकी सरल और न्यायप्रिय कार्यशैली को आज भी लोग याद करते है। पुस्तकालय भवन में आयोजित शोक सभा माडल बार के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह एडवोकेट की अगुवाई में की गई जिसमे प्रमुख रूप से महामंत्री मलखान सिंह यादव एडवोकेट, रामसखा द्रिवेदी एडवोकेट, वीरेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट, अरविंद कुमार पांडे एडवोकेट, पूर्व महामंत्री धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट, बांकनाथ गोस्वामी एडवोकेट, मो यूसुफ एडवोकेट, लोधी लक्ष्मी देवी एडवोकेट, संजय सिंह एडवोकेट, इसराइल फ़ारूक़ी एस्वोकेट, राम सुमेर यादव एडवोकेट, हरिश्चंद्र एडवोकेट, संतोष शर्मा एडवोकेट सहित समस्त कार्यकारणी व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

