उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में लखपति दीदी कार्यक्रम की प्रगति व जीरो पावर्टी से सम्बन्धित जनपद स्तरीय समिति की बैठक महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित समूह और उनके आजीविका संवर्धन, जीरो पावर्टी की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पात्र गृहस्थी, अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को जो अभी तक समूह से नहीं जुड़े है, को समूह से जोड़ा जाय, के लिए कोटेदार, सचिव के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा महिलाओ के आजीविका संवर्धन के लिए स्वय सहायता समूह गठित किये जाय। उन्होंने कहा कि गठित समूह की महिलाओं की आजीविका को डिजिटल आजीविका रजिस्टर में अंकन किया जाय। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह में जो लखपति दीदी शामिल है जिनकी आय 03 लाख से अधिक है, का सत्यापन भी कराया जाए। जिससे कि लखपति दीदी का आजीविका सही आंकलन रहे। उन्होंने कहा कि स्वय सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका संवर्धन के लिए विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं से जोड़ा जाय, के लिए उपायुक्त स्वत रोजगार सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करे।

उन्होंने कहा कि जीरो पावर्टी के नागरिक गणों का सम्बंधित विभाग सत्यापन करते हुए उनके योजनाओं से आच्छादित किया जाय। उन्होंने आर0सेटी0 निदेशक/ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि इच्छुक जीरो पावर्टी व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कराए ताकि उनका भी आजीविका संवर्धन हो सके आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, पशिक्षु आई0 ए0 एस0 नौशीन, परियोजना निदेशक डी0 आर0 डी0 ए0, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त स्वत रोजगार,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला उद्यान अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

