उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा अस्पताल संचालक के बैंक खाता से वित्तीय धोखाधड़ी में संलिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा अस्पताल संचालक के बैंक खाता से वित्तीय धोखाधड़ी के सम्बंध में दिनांक 22.05.2025 को साइबर क्राइम पुलिस थाना पर पंजीकृत अभियोग अ0स0 08/2025 धारा 318(2) बीएनएस व 66 सी/66 डी आईटी एक्ट का सफल अनावरण करते हुए संलिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह के दो आरोपी जाफरगंज थानां के सगरा गाँव निवासी दिनेश कुशवाहा के 24 वर्षीय पुत्र मोहित कुशवाहा उर्फ शोभित और मध्यप्रदेश जिला जबलपुर थाना माढोताल के औरिया निकट कटंगी बाईपास निवासी राजेश चडार के 27 वर्षीय पुत्र विपिन चडार को दिनांक 06.01.2026 को क्रमशः संस्कार सिटी कटंगी रोड जबलपुर व अवंती नगर कॉलोनी बांदा से गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share