उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों शुक्रवार को बालू लदे भारी भरकम ट्रक की चपेट में आकर काल के गाल में समाने वाले व्यापारी हुकुम सिंह की मौत ने नगर वासियो की आत्मा को झकझोड़ कर रख दिया है हर तरफ़ से बस एक ही आवाज़ उठ रही है की प्रशासनिक अव्यवस्था की वजह से होने वाली मौत अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी सिलसिले में सोमवार को कई समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम सहित समस्त तहसील के प्रसानिक अधिकारी क्षेत्राधिकारी खागा, नगर पंचायत अधिसासी अधिकारी खागा, कोतवाली प्रभारी खागा को ज्ञापन देकर कई सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार तीनों व्यापार मंडल के अध्यक्षों के नेतृत्व में आधा सैकड़ा व्यापारी, अधिवक्ता व अन्य नागरिको ने सोमवार को एसडीएम खागा अभिनीत कुमार को छः सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमे प्रमुख मांगे आरओबी निर्माण के समय वैकल्पिक रास्ता हरदो से वाया तिलकापुर सुजानीपुर हाईवे लिंक मार्ग को बाईपास बनाया जाए। सुबह 8 से रात 10 बजे तक नगर के अंदर भारी वाहनो की नो इंट्री हो, मुख्य सड़क के दोनों ओर कम से कम 10 फुट फुटपाथ छात्र छात्राओ व पैदल राहगीरो के लिए अतिक्रमण मुक्त किया जाए, चिन्हित 4 प्वाइंटों पर ट्रैफ़िक पुलिस की ड्यूटी लगे ,पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा मिले तथा अवैध ईरिक्शा पर रोक लगे।ज्ञापन देने के उपरांत उन्होंने मीडिया को बताया की बढ़ती आबादी सिकुड़ती सड़को के बीच भारी वाहनो की आवाजाही के कारण हो रही दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के बढ़ते आकड़ो ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दिया है यातायात की अव्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल , समाज सेवी संगठनों व पत्रकारो द्वारा समय समय पर उठाई जाने वाली आवाजों की अनसुनी अब प्रशासन को भारी पड़ने वाली है क्योंकि उनकी सभी मांगों में सबसे अहम मांग नगर में भारी वाहनो की नो एंट्री पर प्रशासन अगर शीघ्र फैसला नहीं लेता तो व्यापार मंडल आंदोलन करके आर पार की लड़ाई लड़ेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

