उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहुर गांव की मोड़ के समीप डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के महरहा रोड निवासी स्व. ओम प्रकाश का 50 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए निकला था। जब उसकी बाइक कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहुर गांव की मोड पर पहुंची तभी डीसीएम ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक डीसीएम में फंस गई और चालक रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। हादशे की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो सीएचसी पहुंच कर घायल को इलाज के कानपुर लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बेटे बिट्टू ने बताया डीसीएम की टककर से पिता जी गम्भीर रूप से घायल हो गए और बाइक लगभग 4 सौ मीटर तक डीसीएम फंसकर घसीटते हुए चहली गई। जिसके चलते बाइक में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई। हम लोगो को जानकारी हुई तो सरकारी एम्बुलेंस को फोन किया वह समय से नही मिली जिसके चलते प्राइवेट वाहन की ब्यवस्था करने में समय लगा उसके बाद अपने वाहन से कानपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे उनकी मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

