उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली की साइबर क्राइम टीम के द्वारा पीड़ित के खाते में साइबर फ्राड हुये 1,04,000 /- रुपये वापस कराये गये। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व नोडल अधिकारी साइबर क्राइम अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु थाना स्थानीय पर प्राप्त शिकायत सं0- 33110250146293 ( टेलीकाम से फ्राड फोन काल से डिजल फिलिंग हेतु सिक्योरिटी मनी जमा करने हेतु बार कोड भेजकर पीड़ित के खाते से 1,04,000/- रुपये फ्राड हो गया।) की जाँच में साइबर क्राइम टीम कोतवाली सदर द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये शिकायतकर्ता की धोखाधड़ी से आहरित धनराशि 1,04,000/- रुपये को उनके खाते में पुनः वापस कराया गया। पीड़ित द्वारा जनपदीय उच्चाधिकारियों व साइबर टीम कोतवाली का आभार व्यक्त किया गया। । जनसामान्य के लिए पुलिस की अपील:- 1. सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी (जैसे मोoनंo, पता, बैंक डिटेल्स) पब्लिक में शेयर करने से बचें।, 2. अनजान ई-मेल, SMS या WhatsApp मैसेज में आए लिंक या अटैचमेंट को बिना जांचे क्लिक न करें।, 3. बैंक, पुलिस या किसी सरकारी संस्था के नाम से आने वाली कॉल पर जल्दबाज़ी में कोई कार्रवाई न करें।, 4. UPI या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय रिसीवर का नाम और राशि दोबारा जरूर जांच लें।, 5. मोबाइल या कंप्यूटर को हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ रखें, ताकि सुरक्षा कमियां दूर रहें।, 6. सोशल मीडिया अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत रखें और अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।, 7. किसी भी ऑनलाइन निवेश, लोन या इनाम से जुड़े ऑफर की सच्चाई पहले जांच लें, लालच में न आएं।, 8. अपने बैंक खाते और UPI ट्रांजैक्शन का नियमित रूप से स्टेटमेंट चेक करते रहें।, 9. अगर कोई व्यक्ति डर, दबाव या धमकी देकर पैसे मांगता है तो तुरंत बातचीत बंद करें।, 10. इस प्रकार की कोई भी घटना होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या वेबसाइट (https://www.cybercrime.gov.in) पर कॉल करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं।, 11. व्हाटसएप पर लिंक के माध्यम से शादी के निमंत्रण कार्ड की भेजी गयी.apk फाइल डाउनलोड न करें ।

By

Share
Share