उत्तर फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड चौफेरवा गांव के समीप बाइक और साइकिल की भिडन्त हो गई। जिसमे बाइक चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल अवस्था मे सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के नारायहपुर बन्ना गांव निवासी स्वर्गीय रामेश्वर दिनेश की 25 वर्षीय पत्नी गीता देवी और नीलेश के 11 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र को बाइक पर सवार कर घर से फतेहपुर जनपद की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर गांव अपने रिश्तेदारी में एक मुंडन संस्कार में सामिल होने आया था।

यहां से आज सुबह वापस जाते समय जब बाइक सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड पर स्थित चौफेरवा गांव के समीप पहुंची तभी अचानक सामने आए साइकिल सवार से उसकी बाइक की भिडन्त हो गई। जिससे बाइक पर सवार तीनों घायल हो गए फोन कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

